छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बोर्ड परीक्षाएं शुरू… छात्र बोले- ऑफलाइन एग्जाम से रिजल्ट खराब होने का डर…

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू हो गई है, जो 30 मार्च तक चलेगी. आज कक्षा 12वीं का पहला पर्चा हिंदी विशिष्ट का था. वहीं, 10वीं की परीक्षा तीन मार्च से शुरू होगी, जो 23 मार्च तक चलेगी.

परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक रखा गया है. कोरोना के कारण पिछली बार घर बैठे ही परीक्षा हुई थी. दो साल बाद परीक्षार्थी ऑफलाइन परीक्षा केंद्रों पर जाकर पर्चा हल कर रहे हैं. इस बार 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 2,93, 425 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इनमें 2,89,808 परीक्षार्थी नियमित हैं, 3,617 प्राइवेट हैं.

इसके लिए प्रदेश भर में 6,743 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में सुबह नौ बजे रिपोर्टिंग टाइम है. इसी तरह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका का वितरण, 9:10 बजे अध्ययन के लिए प्रश्न-पत्र का वितरण और आंसर लिखने के लिए 9:15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक का समय रखा गया है. इस बार छात्र होम सेंटर में ही एग्जाम दे रहे हैं. यानी जो छात्र जिस स्कूल में पढ़ रहा है. वही उनका एग्जाम सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा स्कूल यूनिफार्म में परीक्षा देने की अनिवार्यता भी हटाई गई है.

ऑफलाइन परीक्षा का डर
परीक्षा के पहले दिन रायपुर में परीक्षा देने पहुंचे छात्र ने कहा कि साल भर कोई ऑनलाइन पढ़ाई के बाद अब एग्जाम ऑफलाइन लिए जा रहे हैं. पहला पर्चा हिंदी विषय का है इसलिए कोई तनाव नहीं है, लेकिन बाकी विषयों में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है. वहीं 12वीं की एक छात्रा ने बताया कि ऑफलाइन परीक्षा से ही छात्रों का सही आंकलन हो सकेगा और परफॉर्मेंस पता चलेगी.

जबकि कुछ छात्रों ने ऑफलाइन लिए जा रहे एग्जाम को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि साल भर पढ़ाई ऑनलाइन हुई है, जिसमें कई कक्षाएं लगी भी नहीं और ऐसे में ऑफलाइन एग्जाम से उन्हें काफी दिक्कतें हैं और रिजल्ट भी खराब होने का डर है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471