छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: खाद्य एवं सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा में छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया… GDP दर 11.5 प्रतिशत रहा…

रायपुर: खाद्य एवं सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा में छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया, उनकी रिपोर्ट के आधर पर छत्तीसगढ़ का जीडीपी दर 11.5 प्रतिशत है। जीएसडीपी में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र में भी जीएसडीपी बढ़ा है।

कृषि में 3.88 फीसदी वृद्धि, उद्योग क्षेत्र में 15.44 फीसदी और सेवा क्षेत्र में 8.54 फीसदी का ग्रोथ हुआ है। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति अनुमान 1 लाख 18 हजार 401 आया है। याने पिछले साल की तुलना में प्रति व्यक्ति आय में करीब 11.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

छत्तीसगढ़ के के अर्थव्यवस्था में क्षेत्रवार योगदान ( हिस्सेदारी )

कृषि क्षेत्र 16.73 प्रतिशत।

उद्योग क्षेत्र 50.61 प्रतिशत

सेवा क्षेत्र 32.66 प्रतिशत

Back to top button