Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरस्लाइडर

CG – महिला के घर घुसे दो युवक, की ये घटिया हरकत, फिर जो हुआ….आरोपी गिरफ्तार….

जांजगीर-चांपा। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में टोनही के शक में महिला से गाली-गलौज करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह मामला बनाहिल गांव का है जहां बुधेलाल लहरे और गोविंदा लहरे नामक दो व्यक्तियों ने 28 मई की रात करीब 8 बजे एक महिला के घर में जबरन घुसकर उसे टोनही कहकर अपमानित किया और गालियां दीं।

पीड़ित महिला की शिकायत पर मुलमुला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 296, 351(2), 118(1), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Back to top button
close