देश -विदेशस्लाइडर

खुदाई के दौरान मिला सिक्कों से भरा घड़ा… JCB ड्राइवर ने साथियों के साथ बांट लिया… जानें फिर क्या हुआ…

उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के राजपुर ब्लॉक के छोलापुर गांव में खड़ंजा निर्माण के दौरान जेसीबी से मिट्टी खुदाई करते समय एक टीले से 100 से 140 साल पुराने चांदी के 90 सिक्के मिले हैं. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इससे पहले जेसीबी ड्राइवर ने साथियों के साथ मिलकर सिक्कों का बंटवारा कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ की तो 90 में 72 सिक्के बरामद कर लिए हैं.

ये मामला कानपुर देहात के राजपुर ब्लॉक के छोलापुर गांव का है. जहां ग्राम पंचायत निधि की मदद से स्थानीय विधायक ने मंदिर के पास 200 मीटर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा का निर्माण कराया जा रहा था.

वहीं सोमवार को गांव के किनारे खड़ंजा निर्माण के लिए जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. इस दौरान टीले के नीचे मिट्टी में जेसीबी ड्राइवर मंगलपुर थाना क्षेत्र के भंदेमऊ के वीरेंद्र को चांदी के सिक्के दिखाई दिए. खुदाई के दौरान गांव के सुरेश बाबू सहित चार और लोग थे, जिसमें से खुदाई के दौरान मिले 90 सिक्कों को सभी ने मिलकर बंटवारा कर लिया.

100 से 140 साल पुराने हैं सिक्के

ऐसे में ये सूचना जब गांव में पहुंची तो गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो छोलापुर का रहने वाला सुरेश बाबू, जेसीबी ड्राइवर और कंडक्टर अजीत से 72 सिक्के बरामद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये सिक्के 100 से 140 साल पुराने हैं.

सिक्के पुरातत्व विभाग को सौंपे जाएंगे

जिले के एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि इनमें से कुछ सिक्के 1880 और 1920 के लग रहे है. खुदाई में सिक्के मिलने की सूचना एसडीएम सिकंदरा को दे दी गई है, वहीं एसडीएम ने इस मामले की जानकारी जिले के डीएम को दी है. उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग की टीम गांव का मुआयना करेगी. साथ ही बरामद किए गए सभी सिक्के पुरातत्व विभाग को सौंप दिए जाएंगे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471