
भाटापारा। ममता पोहा मिल के मालिको ने अपने ही मजदूर के साथ मारपीट की हैं। जिसमें बीचे बचाव में आये मजदूर के परिजनों से भी मारपीट की गई हैं। पीडि़त मजदूर नाबालिक है।
इस दौरान गुस्साए मजदूर के परिजन और ग्रामीणों ने भी मिल मालिक की जमकर पिटाई की हैं। मामले की सूचना मिलते ही बीच बचाव में पहुँची पुलिस ने मिल मालिक को गिरफ्तार कर लिया हैं।
यह भी देखें :