छत्तीसगढ़
सातवां वेतनमान की मांग को लेकर कृषि मंत्री को विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात करके सातवां वेतन मान लागू करने की मांग की। संघ ने कहा कि राज्य के एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षक इससे वंचित है कृपया इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाए। संघ के ज्ञापन पर कृषि मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। मंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधियों ने डॉ. संजय शर्मा, डॉ. गजेंद्र चंद्राकर, डॉ.यमन देवांगन सहित संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे।