देश -विदेश

3 नाबालिगों ने एक साथ लगाई फांसी

राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुक्रवार सुबह एक ही गांव में तीन नबालिगों ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही आत्महत्या की खबर गांव में फैली वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि किसी गंभीर बात को लेकर तीनों ने खुदकुशी की है। आत्महत्या करने वालों में एक लड़का और दो लड़कियां है। पुलिस के मुताबिक मामला चौहटन के सरूपे का तला गांव का है। मरने वाली दोनों युवतियां चचेरी बहनें थी और युवक भी उन्हीं के गांव का था। तीनों नबालिगों ने गांव के बाहर स्थित एक पेड़ में तीनों ने रस्सी से अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

यहाँ भी देखे – तांत्रिक ने पहले किया घिनौना काम, फिर लड़की से करवाया कुछ ऐसा…

Back to top button
close