देश -विदेशस्लाइडर

1983 वर्ल्‍ड कप विजेता क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन से शोक में डूबा क्रिकेट जगत… दिग्‍गजों ने दी श्रद्धांजलि…

नई दिल्‍ली: भारत को 1983 में वर्ल्‍ड कप विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मध्‍यक्रम बल्‍लेबाज यशपाल शर्मा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. हार्ट अटैक के कारण मंगलवार को उनका निधन हो गया.

उन्होंने 37 एकदिवसीय और 42 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह 1979-83 तक भारतीय मध्य क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे. उन्होंने कुछ वर्षों के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी काम किया और 2008 में उन्हें फिर से पैनल में नियुक्त किया गया.

यशपाल के निधन से क्रिकेट जगत को बड़ा झटका लगा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा कि यश पाजी के निधन की खबर दिल तोड़ने वाली है. यशपाल के निधन से क्रिकेट जगत को बड़ा झटका लगा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा कि यश पाजी के निधन की खबर दिल तोड़ने वाली है.वीवीएस लक्ष्‍मण ने लिखा कि यश पाजी 1983 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीम के हीरो में से एक थे. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लिखा कि भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा कि यशपाल शर्मा 1983 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी थे. वह अंपायर और राष्‍ट्रीय चयनकर्ता भी थे. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता

Back to top button