Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CORONA BREAKING: छत्तीसगढ़ में इन जिलों से आज मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव… CMHO ने की पुष्टि…

कोरिया: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना यहां दर्जनों नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच कोरिया जिले के बैकुंठपुर ब्लॉक में 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि है। इसके साथ ही आज कुल 12 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

बता दें कि कुछ देर पहले ही जांजगीर जिले से 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। वहीं आज सूरजपुर जिले से तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। खबर की पुष्टि सीएमएचओ डाक्टर रामेश्वर शर्मा ने की है।



मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर ब्लॉक से 3 कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीजों में से 2 लोग बैकुंठपुर के आवास होटल में पेड क्वारंटाइन में थे और एक जगतपुर क्वारंटाइन सेंटर में था। जिला प्रशासन अब मरीजों को जिला प्रशासन बैकुंठपुर कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1876 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1103 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 765 लोगों का उपचार जारी है।

Back to top button