Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: मंगलवार को रहेगा सम्पूर्ण LOCKDOWN… कलेक्टर ने लिया फैसला…

कोरबा: कोरोना के आंकड़े कम जरूर हुए हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब कोरबा में मंगलवार को कप्लीट लॉकडाउन का फैसला लिया है। कलेक्टर रानू साहू ने व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की थी, बैठक में मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है।

मंगलवार को कंप्लीट लॉकडाउन के अलावे दुकानों को बंद करने के समय में भी कटौती की गयी है। पहले दुकानें रात 9 बजे तक खुला करती थी, लेकिन अब सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही दुकानें खुलेगी। मंगलवार को सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की दुकानें ही खुलेगी।

सभी ने सप्ताह में एक दिन अपने प्रतिष्ठान और दुकान बंद करने में सहमति जताई है, जिसके बाद ये आदेश शहरी क्षेत्र में शख्ती से पालन किया जाएगा, जबकि ग्रामीण अंचल में मंगलवार को बंद की पाबंदी नही रहेगी, लेकिन ग्रामीण अंचल में भी भीड़-भाड़ व कार्यक्रमो में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है। जिस पर जवाबदार अधिकारियों की नज़र रहेगी।

Back to top button
close