देश -विदेशस्लाइडर
मेरा राजनीति में आने का कोई प्लान नहीं : रजनीकांत… अपने संगठन रजनी मक्कल मंदरम को किया भंग…

नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपने राजनीतिक संगठन रजनी मक्कल मंद्रम को भंग कर दिया। इस मौके पर रजनीकांत ने कहा कि भविष्य में फिर राजनीति में आने का उनका कोई प्लान नहीं है।
रजनीकांत ने 29 दिसंबर, 2020 को ऐलान किया था कि वह राजनीति में नहीं आएंगे। लेकिन हाल में उन्होंने कहा था कि वह राजनीति में आने के बारे में फिर से चर्चा करेंगे।
लेकिन अब उन्होंने आखिरकार सभी तरह के कयासों पर विराम लगा दिया है। रजनीकांत के फिर से राजनीति में आने की चर्चाओं के बीच तमिलनाडु की राजनीति में हलचल होने लगी थी।