
रायपुर: दीपावली की देर रात शरारती तत्वों ने शहर के कुछ इलाकों में जमकर उत्पात मचाया. शरारती तत्वों ने शहर के खमतराई, गुढ़ियारी सहित कुछ अन्य इलाकों में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की है.
इनमें ज्यादातर गाड़ियों के शीसे तोड़े गए हैं. इसमें खमतराई इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता अजय साहू की गाड़ी के कांच को तोड़ा गया है.
अबतक की जानकारी के मुताबिक 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर है. ये आंकड़ा और बढ़ने का अनुमान है. पुलिस तफ्तीश में जुट गई है कि आखिर किन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस जांच में जुट गई
बदमाशों ने कांग्रेस नेता अजय साहू समेत आधा दर्ज से अधिक लोगों की कार पर ईंट फेंककर कांच तोड़ दिया. इस घटना से गुस्साए स्थानीय निवासी थाने शिकायत करने पहुंचे. शिकायत के बाद जांच में पुलिस जुट गई. खबर अपडेट की जा रही है…