Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: राजधानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात…रक्षाबंधन-स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष निगरानी…

रायपुर। रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है। पुलिस परेड मैदान में जहां अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है तो वहीं बाजारों में उमड़ रही त्योहारी भीड़ को देखते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया है। इसके अलावा कल ही रक्षाबंधन का त्योहार भी है, लिहाजा पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है।



शहर के प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों में बेरिकेटिंग कर वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा शहर के होटलों में भी बाहर से आकर ठहरने वाले लोगों को खंगाला जा रहा है। इधर स्वतंत्रता दिवस के साथ ही कल रक्षाबंधन का पर्व भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में खासी रौनक बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने बाजारों में तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। ऐसे स्थानों पर सादे डे्रस में पुलिस जवानों को भी तैनात कर दिया गया है।  
WP-GROUP

शहर के मॉल प्रमुख बाजारों में इस समय त्योहारी खुमारी सिर चढ़कर बोल रही है, लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर इस समय पुलिस अलर्ट मोड पर चल रहा है। शहर के सभी प्रमुख बाजारों में इस समय त्योहारी भीड़ बढ़ चुकी है, लिहाजा पुलिस के सामने इस समय सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

यह भी देखें : 

वाह रे प्रिंसिपल…! हॉस्टल में थी पानी की कमी…तो 150 छात्राओं के बाल ही कटवा दिए… और कही ऐसी बात कि…सोच भी नहीं सकते…

Back to top button
close