छत्तीसगढ़स्लाइडर

जिले के 21 हजार से अधिक किसानों को हुआ 49 करोड़ 86 लाख रुपये का कृषि ऋण वितरण…

सूरजपुर: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से लगातार कृषि ऋण का वितरण किया जा रहा है।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी गिरजा शंकर साहू ने बताया कि अब तक जिले में 21462 किसानों को 49 करोड़ 86 लाख रुपये का अल्पकालीन कृषि ऋण जिसमें नकद ऋण,खाद बीज और वर्मी कम्पोस्ट खाद शामिल है। पिछले साल तक इसी अवधि में 19 हजार किसानों को 43 करोड़ का ऋण वितरण किया गया था इस लिहाज से पिछले साल की तुलना में इस साल 2 हजार से अधिक किसानों को 7 करोड़ रुपये का अधिक ऋण वितरण किया गया है।

जिले में रासायनिक खाद का लक्ष्य 19000 मेट्रिक टन है जिसके विरुद्ध 14955 टन (79प्रतिशत) तथा भंडारण के विरुद्ध 12784 टन (86प्रतिशत) खाद का वितरण किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से विक्रय किया जा चुका है इसी प्रकार राज्य बीज निगम से प्राप्त 4846 क्विन्टल धान बीज के विरुद्ध 2545 क्विंटल धान बीज का वितरण किया जा चुका है।

जिला विपणन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी लगातार यूरिया,डीएपी तथा एनपीके की रैक लगातार लग रही हैं तथा यथासंभव जिले में जुलाई माह के अंत तक सभी प्रकार की खाद का शत प्रतिशत भंडारण कर लिया जाएगा।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471