
सुकमा। सुकमा जिले में आज दोपहर हुए सबसे नक्सली हमले को अंजाम देने में माओवादियों को ग्रामीणों का सहयोग मिला है। यह कहना है उन जवानों का जो इस हमले में घायल हुए है। घायल जवानों ने अपने बयान में कहा है कि इस हमले को 150 से अधिक जवानों ने वारदात को अंजाम दिया है। जिले के धुर नक्सल प्रभावित किस्टाराम क्षेत्र में 150 से अधिक नक्सलियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
जिला मुख्यालय से करीब 125 किमी दूर सीआरपीएफ 212 बटालियन के 11 जवान एमपीव्ही माइंस प्रोटेक्टिंग व्हीकल पर सवार होकर किस्टाराम से पलौदी जा रहे थे जहां किस्टाराम व पलौदी के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर वाहन को उड़ा दिया।