ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

स्टेज के लिए दूल्हे ने बढ़ाया हाथ… तो दुल्हन ने सबके सामने कर दिया ऐसा इशारा… उड़ गए जनाब के होश… देखें Viral VIDEO…

शादी में दूल्हा और दुल्हन पक्ष की ओर से हंसी-मजाक का दौर चलता रहता है. कई बार तो इसमें दूल्हा-दुल्हन भी शामिल हो जाते हैं. ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि आप दुल्हन के फैन हो जाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि शादी का माहौल है. दूल्हा स्टेज पर है. तभी दुल्हन आती है. रस्म के मुताबिक दूल्हा आगे आकर दुल्हन के सामने हाथ देता है जिससे वो उसका हाथ पकड़ स्टेज पर ले आए.

पर मजा तो तब आता है जब दुल्हन, दूल्हे को हाथ देने से पहले गजब का इशारा करती है. इसका इशारा देखकर दूल्हे के होश फाख्ता हो जाते हैं.

वीडियो में दुल्हन का खास अंदाज ही हिट लोगों की पहली पसंद बन गया है. इसे इंस्टाग्राम पर official_niranjanm87 अकाउंट से शेयर किया गया.

देखें वीडियो-

Back to top button
close