छत्तीसगढ़स्लाइडर

शादी समारोह के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग: जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र स्थित जेवरा-सिरसा इलाके में शादी समारोह के दौरान घराती और बाराती पक्ष के बीच हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय यादव सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बारात में घरातियों के नाचने को लेकर विवाद हुआ। वहीं एक युवक की पहले जमकर पिटाई कर दी। बारातियों की ओर से पिटाई करने वालों में मृतक हेमचंद यादव का नाम सामने आया, जिससे आरोपी संजय यादव ने चाकू से मौके पर गोदकर हत्या कर दी।

जिससे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 302, 427, 323 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी संजय यादव के साथ सूरज, रूपेश, उमेश यादव, हितेश पांडेय, घनश्याम कुंभकार, ओमकार कुम्हार, कुलदीप यादव को गिरफ्तार किया है।

Back to top button
close