छत्तीसगढ़स्लाइडर

मंत्री कवासी लखमा के तबियत बिगडऩे की खबर निकली अफवाह…

जगदलपुर: प्रदेश के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के तबियत बिगडऩे की अफवाह उस वक्त फैल गई, जब वे नियमित विमान से रायपुर लौटने के बाद एक अस्पताल पंहुचने पर मीडिया में यह खबरें चलने लगी कि मंत्री कवासी लखमा को एयरलिफ्ट कर राजधानी लाया गया है, लेकिन यह अफवाह निकली है।

इसकी सूचना मंत्री कवासी लखमा के बंगले से बकायदा सूचित करते हुए बताया गया कि मंत्री लखमा बस्तर संभाग के जिलों में 10 दिवसीय प्रवास के बाद आज नियमित विमान सेवा से रायपुर लौट आए हैं। मंत्री लखमा ने रायपुर आने के बाद एक निजी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया, जो निगेटिव रहा है. मंत्री लखमा पूर्णत: स्वस्थ हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री कवासी लखमा स्वस्थ है, वे रायपुर के बालाजी अस्पताल में खून जांच कराया, फिर वहां से वापस अपने बंगले लौट गये। मंत्री कवासी लखमा को हल्की ठंड लग रही थी, जिससे उन्हें शक हुआ कि कहीं मलेरिया तो नहीं हो गया। जिसके बाद लखमा ने टेस्ट कराया।

इसके अलावा उन्होंने बालाजी में कोरोना जांच भी कराई, जिसकी एंटीजन सैंपल में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आई है। वहीं आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

Back to top button
close