छत्तीसगढ़स्लाइडर

पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने चलाया जा रहा अभियान…

धमतरी: नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कार्यभार ग्रहण करते ही समस्त थाना प्रभारियों को सभी प्रकार के अवैध कारोबार पर तत्काल अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण करने, अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतत निगाह रखने निर्देशित किया गया है।

उक्त आदेश के परिपालन में धमतरी पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु परिवहन करने के संबंध में प्राप्त मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

मुखबिर सूचना पर तत्काल गवाहों के साथ सपना पिंक सिटी मोड़ के पास घेराबंदी किया गया। एक संदिग्ध व्यक्ति को सफेद रंग की एक्टिवा वाहन में हल्के पीले रंग की बोरी के साथ पकडक़र विधिवत पूछताछ के बाद तलाशी ली गई। गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 26 पौवा देसी मदिरा प्लेन, प्रत्येक में 180द्वद्य भरी हुई सीलबंद कीमत 2080/-रुपये गवाहों के समक्ष बरामद किया गया।

साथ ही घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक ष्टत्र 07 ्रछ्व 1957 पुरानी इस्तेमाली कीमत 10000/-रुपये जुमला कीमती 12080/-रुपये जप्त कर मौके पर आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश देवांगन उफऱ् डॉक्टर पिता स्वर्गीय काशीराम उम्र 50 वर्ष साकिन सपना पिंक सिटी अटल आवास रामपुर वार्ड धमतरी जिला धमतरी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(्र)के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Back to top button