क्राइमछत्तीसगढ़

अंगूर से भरा ट्रक पलटा

रायपुर। आरंग-खरोरा रोड बिजली आफिस के आगे मोड़ में अंगूर से भरे ट्रक के पलट जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अंगूर के बॉक्स में दबने से घायल चालक को मुश्किल से बाहर निकाला गया जिसे संजीवनी 108 के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। ज्ञात हो कि बिजली आफिस के आगे नई सड़क बनाई जा रही है, जहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है।

सड़क पर बहुत ज्यादा मोड़ होने के कारण तथा बांए मार्ग में मुरम सड़क के बराबर नहीं होने के कारण लगातार ट्रक, मोटर साइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्र के रहवासी सड़क बनाए जाने के समय से ही लिखित रूप से मार्ग सीधा करने, बे्रकर निर्माण, सड़क के दोनों तरफ डिवाईडर बनाए जाने आवेदन दे चुके हैं जिस पर कोई पहल नहीं की गई, यही वजह है कि हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

यह भी देखे – प्रवीण तोगाडिय़ा को फिर मारने की कोशिश, सूरत में ट्रक ने मारी ठोकर, जानें पूरी खबर

Back to top button
close