क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: दूसरी शादी रचा रहा था पति… पुलिस लेकर पहुंच गई पत्नी और फिर…

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवारी में एक शादी के मंडप पर अजीब हंगामा देखने को मिला। दरअसल दूल्हा सुनील केरकेट्टा पहले से शादीशुदा था और अपनी पत्नी को धोखे में रखकर दूसरी शादी रचा रहा था, तभी उसकी पत्नी पुलिस और महिला बाल विकास अधिकारी साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दूल्हे को मंडप से उठाया। शादी रुकवाई और थाने ले आई।

मामले में पत्नी का आरोप है कि बेटी पैदा होने पर उसका पति सुनील अस्पताल में ही उसे छोड़कर वहां से भाग गया था और तब से ना सिर्फ उसे प्रताड़ित कर रहा है बल्कि अपने साथ रख भी नहीं रहा है। अब वो दूसरी लड़की से शादी करने पर उतारू है। शादी का पता चलने के बाद ही पुलिस और महिला बाल विकास विभाग की मदद ली। वहीं प्रशासन के अफसर का कहना है कि शादी रुकवाई गई है और समझाइश दी गई है।

Back to top button