Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

एक लाख के ईनामी नक्सली मिलिशिया कमांडर ने किया आत्मसमर्पण… भरमार बंदूक व IED बरामद…

सुकमा : जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत किस्टारम थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम इत्तनपाड़ के एक लाख के ईनामी एक नक्सली पोडियम सन्ना पिता पोडिय़म मासा मिलिशिया कमांडर किस्टाराम एरिया कमेटी ने जगदीश बलाई कमाण्डेन्ट 212 वाहिनी सीआरपीएफ,टूआईसी विशाल पाटिदार भावेश सेंडे थाना प्रभारी किस्टाराम के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। समर्पण के दौरान 212 वाहिनी सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी एवं थाना स्टॉफ उपस्थित रहें।

आत्मसमर्पित नक्सली पोडियम सन्ना के निशानदेही पर संयुक्त पार्टी ग्राम बेदेपाड़ से एक नग भरमार बंदूक एवं एक आईईडी लगभग 05 किग्रा. वजनी बरामद किया गया। आत्मसमर्पित नक्सली को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय की जायेगी।

Back to top button