छत्तीसगढ़स्लाइडर

एक्शन मोड में नए SP… कोतवाली टीआई को किया लाईन अटैच…

छत्तीसगढ़। सरगुजा में नए कप्तान अमित काँबले पहली ही क्राईम मीटिंग में एक्शन मोड में नजर आए. मीटिंग के ख़त्म होते होते कोतवाली टीआई के लाईन अटैच का आदेश जारी हो गया।

जानकारी के मुताबिक तरशीला टोप्पो की पदस्थापना कुछ समय पहले ही हुई थी, कोतवाली जैसे बेहद संवेदनशील थाने में इस पदस्थापना ने रायपुर तक का ध्यान खींचा था। कप्तान अमित काँबले ने हालाँकि इस लाइन रवानगी के पीछे प्रशासकीय कारण का उल्लेख किया है।

Back to top button