छत्तीसगढ़स्लाइडर

सडक़ हादसा: पैदल जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार हाईवा ने ठोकर… मौके पर मौत… हाईवा चालक के खिलाफ FIR दर्ज…

रायपुर: पैदल जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार हाईवा ने ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट अभनपुर थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार छोटे उरला अभनपुर निवासी जनक सोनवानी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी का मामा हेमराज जोशी 43 वर्ष पिता स्व.तेजऊ जोशी सुबह 7 बजे काम पर गया था।

शाम 7.15 बजे शराब भट्ठी मोड एनएच 43 अभनपुर के पास उसे रोड एक्सीडेन्ट होने से उसके सिर में चोट लगने से मौके पर मृत्यु हो जाने की जानकारी मिलने पर प्रार्थी व परिवार के लोग घटना स्थल पर जाकर तब प्रार्थी के मामा हेमराज जोशी को एक हाईवा क्रमांक युपी 33 एटी 3219 का चालक अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया।

जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर मर्ग कामय लिया है।

Back to top button