छत्तीसगढ़स्लाइडर

WEATHER ALERT : अगले 24 घंटों के दौरान भी अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना… कुछ स्थानों गिर सकती है आकाशीय बिजली…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई, वहीं अगले 24 घंटों के दौरान भी अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने एवं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोंटा, सरायपाली, शिवरीनारायण क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई, वहीं कोरबा, देवभोग, बालोद, अकलतरा, दुर्ग, बिलाईगढ़, चांपा, सारंगढ़, फरसगांव, बलोदा, बसना, कोंडागांव, माकड़ी, जांजगीर, कटघोरा, छिंदगढ़, बड़ेराजपुर, बरमकेला, रायपुर, राजिम सहित अन्य कई स्थानों पर मध्यम से हल्की वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो के दौरान भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जतायी है।

Back to top button
close