छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: शौचालय में युवक ने नहाती हुई महिला का बनाया वीडियो, मचा हंगामा…

रायगढ़। मितानिनों के साथ एक महिला नसबंदी कराने KGH अस्पताल पहुंची थी. इस दौरान वह परिसर के सुलभ शौचालय में नहाने गई. जहां उसने देखा कि एक व्यक्ति मोबाइल पर उसका वीडियो बना रहा था. इसके बाद वह तुरंत बाहर निकली और कर्मचारी पर बरस पड़ी. कुछ देर बाद पीड़िता गायनिक वार्ड पहुंची. आपबीती मितानिनों को बताई. इसके बाद महिलाओं ने अस्पताल में काफी देर तक हंगामा मचाया. सुलभ कर्मचारी की शिकायत डाक्टरों से की.

इसके कुछ देर बाद फिर से सभी महिलाएं कर्मचारी को समझाने पहुंची. इस बीच फिर हंगामा मच गया. भीड़ में से एक पुरुष और महिला ने वीडियो बनाने वाले को थप्पड़ जड़ दिया. खूब खरी खोटी भी सुनाई और दोबारा ऐसा नहीं करने की नसीहत दी. वहीं दोपहर में पीड़ित महिला नसबंदी ऑपरेशन होने के बाद गायनिक वार्ड में भर्ती थी. दोपहर मितानिनों ने सुलभ के पास 1 घंटे तक हंगामा मचाया. देर शाम तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. महिला के स्वस्थ होने के बाद परिजन शिकायत करने की बात कह रहे हैं.

Back to top button