देश -विदेशस्लाइडर

महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में जांच पूरी… इन 3 आरोपियों के खिलाफ CBI ने दायर की चार्जशीट…

लखनऊ: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में CBI ने जांच पूरी कर ली है. एजेंसी ने शनिवार को कोर्ट में 3 लोगों के खिलाफ महंत को सुसाइड के लिए मजबूर करने के आरोप में चार्जशीट दायर की.
CBI ने दायर की चार्जशीट
सूत्रों के मुताबिक CBI ने शनिवार को प्रयागराज की एक कोर्ट में चार्जशीट दायर की. इस चार्जशीट में आनंद गिरि, प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आध्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. ये तीनों आरोपी अभी जेल में बंद हैं. 
20 सितंबर को मृत मिले थे महंत
बताते चलें कि महंत नरेंद्र गिरि को 20 सितंबर को प्रयागराज के बाघंबरी मठ में फांसी पर लटका पाया गया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस को एक कथित सुसाइड नोट मिला, जिसमें महंत ने लिखा था कि वे मानसिक रूप से परेशान थे और अपने एक शिष्य से नाराज थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस ने 18 सदस्यीय SIT का गठन किया था, जिसने आनंद गिरि को उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार किया था.
अब आरोपियों पर शुरू होगा ट्रायल
इस घटना के बाद उनकी हत्या और आत्महत्या को लेकर कई तरह की बातें हुई, जिसके बाद यूपी सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. यूपी सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर मामले को जांच के लिए CBI को सौंप दिया था. जिसने अब अपनी इंवेस्टिगेशन कंप्लीट कर जांच कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. अब कोर्ट में तीनों आरोपियों के खिलाफ ट्रायल शुरू हो जाएगा. 

Back to top button