क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: चंद रुपयों में नानी ने कर दिया नवजात नाती का सौदा… मां का अस्पताल में चल रहा था उपचार…

सरगुजा: जिले से मानवता को शर्मसार करता एक मामला सामने आया है। दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि एक महिला ने अपने नाती को बेच दिया है। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले में एक और अपराध का खुलासा हुआ।

डिगमा की रहने वाली एक महिला के गर्भवती होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया। महिला पूरी तरह से ठीक हो पाती इससे पहले ही नानी ने अपने नाती को एक दंपति को बेच दिया। इस दंपति की पहले से ही 5 बेटियां थी।

अब पुलिस ने बच्चे खरीद वाले शख्स रोशन और बच्चे की नानी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि बच्चे की मां नाबालिग है। ऐसे में पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म का एक और केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Back to top button
close