वायरल

बस में सवार समलैगिंक जोड़े से युवकों ने की ऐसी डिमांड…मना करने पर लड़कियों के साथ किया ऐसा सलूक…

एक बस में ट्रैवल कर रहे लेस्बियन कपल पर हमला किया गया जब उन्होंने एक-दूसरे को किस करने से मना कर दिया. हमलावरों ने पहले मांग की थी कि कपल एक दूसरे को किस करें ताकि वे दोनों को चूमते हुए देख सकें.



कपल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. हमले में दोनों महिलाओं को लहूलुहान कर दिया गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, उत्तरी पश्चिमी लंदन में हमलावरों ने अमेरिकी महिला क्रिस के जबड़े तोड़ दिए और उनकी साथी की नाक टूट गई. महिलाओं के साथ लूटपाट भी की गई।
WP-GROUP

शुरुआत में उन्होंने दोस्ताना होकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन हमलावर पीछे हटने को तैयार नहीं हुए. दोनों के चेहरे पर घटना के बाद चोट के निशान साफ तौर से देखे जा सकते हैं।

यह भी देखें : 

रायपुर : शादी का झूठा वादा कर युवती से अनाचार…

Back to top button
close