Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बस्तर

घर में घुसकर महिला को छेड़ा, आरोपी गिरफ्तार…

धमतरी । महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सिहावा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक थाना सिहावा क्षेत्रातंर्गत प्रार्थिया महिला के घर में घुसकर हाथ,बांह पकड़कर छेड़छाड़ करने की प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सिहावा में दिनांक 20.07.23 को अपराध क्रमांक 113/23 धारा 452, 354, 323 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा महिलाओं पर घटित अपराध में त्वरित कार्यवाही करने का निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.नगरी मंयक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिहावा लेखराम ठाकुर द्वारा सिहावा पुलिस टीम भेजकर त्वरित कार्यवाही करते हुये टिकेश्वर जांगड़े पिता ईश्वर लाल जांगड़े उम्र 31 वर्ष साकिन हिन्छापुर सांकरा थाना सिहावा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्य में थाना प्रभारी सिहावा,निरी.लेख राम ठाकुर, सउनि.जी.एस. राजपुत, सालिक यादव, रक्षक भूपेन्द्र पद्मशाली का विशेष योगदान रहा।

Back to top button