छत्तीसगढ़सियासत

भेल के खेल से निराश-हताश भूपेश बौखला गए हैं : भाजपा

रायपुर। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि सत्ता में आने को तरस रही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पास ना नेता है ना नीति है। नीति और नेता के अभाव में सत्ता प्राप्ति की लालसा से ओत-प्रोत कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा करा पैराशूट सरकार बनाना चाहती है, परंतु पैराशूट से राजधानी उतरे उनके नेता स्वयं अपने ज्ञान का परिचय देते हुए भेल का खेल कर चलते बनते हैं, जिसके कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का बौखलाहट में आना और बयानबाजी करना लाज़मी है।


श्रीवास्तव ने भूपेश बघेल के नरेंद्र मोदी और डॉ. रमन सिंह के खिलाफ जारी बयान को बौखलाहट करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल अपने अंतिम प्रयास में भी फेल हो गए हैं। छत्तीसगढ़ की जनता ने राहुल गांधी को भी नकार दिया है, भविष्य में कांग्रेस को केवल और केवल पराजय नजर आ रही है। पराजय के भय से ग्रसित भूपेश बघेल कभी नक्सलियों से फोन पर धमकी की बात करते हैं, कभी सीडी की बात करते हैं, कभी पारिवारिक बयानबाजी पर प्रतिबंध लगा अपनी ही पार्टी में सास-बहू का सीरियल चलाते हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि इन तमाम झूठिया हथकंडों के स्किल में भूपेश बघेल को महारत हासिल है. निश्चित ही श्री बघेल अपने बयानबाजी और झूठिया स्किल के बूते छत्तीसगढ़ को कांग्रेस मुक्त करने अग्रसर हैं।

यह भी देखे :  सरकारी मोबाइल OLX में, कीमत मात्र 2 हजार रुपए, भूपेश ने कहा झुनझुना नहीं रोजगार चाहिए…पढ़े पूरी खबर

Back to top button
close