छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 18+ के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया प्लान… 4 कैटेगरी में बांटा गया… BPL के लिए 52%… APL के लिए 16% वैक्सीनेशन…

रायपुर: कोरोना रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। छत्तीसगढ़ में 18+ के लोगों का वैक्सीनेशन जारी है, इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन को 4 कैटेगरी में बांटा है।

BPL कार्डधारी के लिए 52% वैक्सीनेशन, APL कार्डधारी के लिए 16% वैक्सीनेशन, अंत्योदय कार्डधारियों के लिए 12% वैक्सीनेशन, ज्यादा लोगों के संपर्क नें आने वालों के लिए 20% वैक्सीनेशन, इस 20% वैक्सीनेशन में को-मॉबिडिटी वाले भी शामिल हैं।

रायपुर के टीका केंद्रों में सुबह से भारी भीड़ उमड़ने लगी है। चंगोराभाठा में ढाई सौ से ज्यादा लोग टीका लगवाने पहुंचे हैं। केंद्र में केवल 130 टीके ही पहुंचे हैं। अतिरिक्त आए लोगों को वापस भेजा जा रहा है। सुबह साढ़े 6 बजे से केंद्रों में भारी भीड़ उमड़ने लग गई। अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने से केंद्र का दरवाजा बंद करना पड़ा।

आपको बता दें 18+ वालों का फिर से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। लोग भी वैक्सीन लगाने के लिए जागरुक हो गए हैं। इसका अंदाजा केंद्रों में उमड़ती भारी भीड़ से लगाया जा सकता है।

Back to top button
close