टेक्नोलॉजीव्यापारस्लाइडर

सोमवार से एक हो सकते हैं IDEA-VODAFONE, मिलेगा नया नाम… जानना चाहेंगे क्या

वोडाफोन और आइडिया के बहुप्रतीक्षित विलय को लेकर संभवत: सोमवार को दूरसंचार विभाग इसकी घोषणा कर सकता है। यदि ऐसा हुआ तो इनका नया नाम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड होगा। और इनकी संयुक्त कमाई 23 अरब डॉलर होगी। इसके साथ ही 43 करोड़ ग्राहकों का आधार के साथ यह देश की सबसे बड़ी मोबाइल दूरसंचार सेवा कंपनी बन जाएगी।


मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक इस बढ़ी हुई ताकत से दोनों कंपनियों को बाजार प्रतिस्पर्धा (कॉम्पिटिशन) से निपटने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है। नई कंपनी रिलायंस जियो के आने के बाद टेलीकॉम बाजार आकर्षक पैकेज देकर ग्राहकों को तोडऩे-जोडऩे की जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रहा है. इससे मोबाइल इंटरनेट और कॉल सेवाओं की दरें काफी कम हो गई हैं। विलय में जा रही इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों पर इस समय कर्ज का संयुक्त बोझ 1.15 लाख करोड़ रुपए के लगभग बताया जा रहा है। आइडिया सेल्यूलर और वोडाफोन इंडिया के बीच विलय को लेकर पिछले साल सहमति बनी थी।

यह भी देखे – बगीचे में काम कर रही महिला 7 दिन से गायब थी, अजगर पर हुआ शक तो सामने आया ये सच

Back to top button
close