Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

ड्रोन हमले के बाद पुलवामा में SPO और पत्नी की गोली मारकर हत्या… आतंकियों ने घर में घुसकर की फायरिंग…

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना में पुलिस अधिकारी की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुई है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि आतंकी अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में एसपीओ फयाज अहमद के घर जबरदस्ती घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

पुलिस ने बताया कि इस आतंकी हमले में एसपीओ की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. बाद में नजदीक के अस्पताल में पत्नी की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, इलाके को घेर लिया गया और तलाशी अभियान जारी है. पुलिस ने बताया कि यह फायरिंग रात करीब 11 बजे हुई.



इससे पहले रविवार तड़के जम्मू एयरपोर्ट के एयरफोर्स स्टेशन पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन गिरे थे, जिससे 6 मिनट के अंतराल पर दो धमाके हुए जिनमें वायुसेना के दो जवान घायल भी हो गए थे. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इन धमाकों को आतंकवादी हमला करार दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस, वायुसेना और अन्य एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हाई अलर्ट
इस ब्लास्ट के बाद जम्मू पुलिस ने आज एक और बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया. डीजीपी ने बताया, “जम्मू पुलिस के द्वारा 5-6 किलोग्राम की आईईडी बरामद की गई है. यह आईईडी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े व्यक्ति के पास से बरामद हुई है और किसी भीड़ वाले इलाके में लगाने की योजना थी. गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है. कुछ और संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा सकता है.”

इस घटना के बाद कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने सीआरपीएफ, बीएसएफ, एनएसजी, वायुसेना और के अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक की. वहीं सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सीनियर अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और हाई अलर्ट पर रखा गया है. जम्मू एयरपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच हवाई दूरी 14 किलोमीटर है.

Back to top button