देश में 24 घंटे में आए 19,079 नए केस… अब तक 99 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक…

ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर दुनिया भर में कोरोना के केस बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. भारत में भी कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले आने शुरू हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के 19,079 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 224 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 3 लाख 5 हजार 788 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 99 लाख 6 हजार 387 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 50 हजार 183 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 49 हजार 218 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,29,964 कोरोना जांच की गई है.
महाराष्ट्र की बात करें तो शुक्रवार को 3524 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 4279 लोग ठीक हुए और 59 की मौत हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 19 लाख 35 हजार 636 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 18 लाख 32 हजार 825 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 580 मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी 52 हजार 84 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.