
सुकमा: जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कोविड -19 नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से डिप्टी कलेक्टर रूपेंद्र पटेल द्वारा विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षक किया गया। कार्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी के द्वारा मास्क नहीं पहनने, कोरोना को लेकर यथोचित व्यवहार नहीं किए जाने के परिणाम स्वरुप कुल 11 अधिकारी-कर्मचारियों पर 4900 रुपए अर्थदण्ड की चालानी कार्यवाही की गई है।
सुकमा जिले में कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर विनीत नन्दनवार के निर्देश पर जिला कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया। सभी अधिकारी-कर्मचारियों का टेस्ट एंटीजेन रैपिड किट से किया गया, वहीं टूनॉट जांच के लिए सैम्पल भी लिया गया। संयुक्त जिला कार्यालय भवन में लगभग 200 अधिकारी-कर्मचारियों ने टेस्ट कराया।