छत्तीसगढ़स्लाइडर

JCI रायपुर वामांजलि द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया योगाभ्यास का आयोजन…

जेसीआई रायपुर वामांजलि द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में रीलोडेड डांस एकेडमी में योगाभ्यास का आयोजन किया गया पीआरओ सविता गुप्ता ने बताया इस आयोजन मे 17 प्रकार के योगासन सिखाए गए और उनका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है उसके बारे में जानकारी दी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ने योग किए प्रेसिडेंट द्वारा पदमासन कर के उनका लाभ बताया गया जिस का सभी लोगो ने भरपूर लाभ उठाया इस में मुख्य अतिथि अमरजीत छाबड़ा जया रेड्डी तथा प्रेसिडेंट जेसी संगीता अनल की टीम के साथ श्रुति डहरिया तनु भगत टीया डहरिया अनीता अग्रवाल व प्रोग्राम डायरेक्टर इसानी तोतलानी मुख्य रूप से उपस्थित थे इस के साथ ही 3 बेस्ट योगा स्टेप करने वाले तनु टिया श्रुति प्रतियोगी को पौधे देकर सम्मानित किया गया

Back to top button
close