छत्तीसगढ़वायरल

बड़ी खबर: नवविवाहिता ने की ख़ुदकुशी, फंदे पर लटकी मिली लाश…

बलौदा। नवविवाहिता ने पिता के घर फांसी लगा ली। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया मगर महिला डाक्टर नहीं होने से स्वजनों को पोस्टमार्टम के लिए शाम 4 बजे तक इंतजार करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम चारपारा निवासी रामगोपाल कैवर्त की बेटी बरखा कैवर्त्य 21 की शादी 6 माह पहले ग्राम बक्सरा में हुई थी। पति दुलारसाय सीएसएफ में नारायणपुर में नौकरी करता है ।

बरखा कैवर्त लगभग 15 दिन पहले अपने पिता के घर चारपारा आई थी । शुक्रवार की शाम 5 बजे बरखा ने मायके के घर में फांसी लगा ली। घटना की सूचना बलौदा पुलिस को दी गई । पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा भेजा गया।

महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण सुबह से स्वजन पोस्टमार्टम के लिए इंतजार करते रहे। जांजगीर से महिला चिकित्सक आने के बाद लगभग शाम 4 बजे पोस्टमार्टम हुआ। जिसके कारण स्वजनों को काफी परेशानी हुई । एक तो बेटी के खोने का गम दूसरी ओर पीएम के लिए भूखे प्यासे दिनभर इंतजार मानवता को शर्मसार करने वाली है। जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

ज्ञात हो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा में 5 डाक्टरों का पद रिक्त है। एक महिला डाक्टर की पोस्टिंग हुई थी मगर वह भी इस्तीफा देकर चली गई है। यहां एक भी महिला डाक्टर नहीं है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को एक पोस्टमार्टम के लिए स्वजनों को सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ा।

Back to top button