व्यापार

बैंकिंग सेक्टर के इस दिग्गज मे बने कमाई के मौके… स्टॉक में 35 प्रतिशत बढ़त की उम्मीद…

पिछले तिमाही के नतीजों से संकेत मिले हैं के देश का बैंकिंग सेक्टर (banking sector) महामारी के असर से बाहर निकल रहा है. सरकार ने भी कहा है कि भारत के बैंकों की एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है और वो अब तेजी के साथ रफ्तार भी पकड़ रहे हैं. इसी वजह से कई दिग्गज बैंक ब्रोकिंग फर्म का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं. ब्रोकरेज हाउज शेयर खान ने ऐसे ही एक दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पर अपना भरोसा जताया है और निवेशकों को इस बैंक के स्टॉक में निवेश (Investment) की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस की उम्मीद है कि रिकवरी के बीच निजी बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक सबसे आगे निकलने में कामयाब रहेगा.

क्या है स्टॉक को लेकर सलाह
शेयरखान ने आईसीआईसीआई बैंक में खरीद की सलाह दी है. स्टॉक के लिये शेयरखान ने 970 का लक्ष्य दिया है. स्टॉक फिलहाल 718 के स्तर पर है.यानि इस स्तर से भी स्टॉक में आगे तेज बढ़त का अनुमान है. यहां से निवेश पर निवेशक 35 प्रतिशत का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 859 और साल का निचला स्तर 531 का है. यानि शेयरखान की माने तो स्टॉक आने वाले समय में एक नया साल का उच्चतम स्तर बना सकता है. साल 2022 में स्टॉक का रिटर्न निगेटिव रहा है. हालांकि ये गिरावट काफी सीमित रही है. साल की शुरुआत मे स्टॉक 740 के स्तर पर था. हालांकि बीते एक साल में स्टॉक 573 के स्तर से बढ़कर 700 के स्तर के पार पहुंच गया है.

क्यों आ सकती है स्टॉक में बढ़त
शेयर खान की रिपोर्ट के अनुसार लगभग सभी निजी क्षेत्र के बैंकों ने बेहतर नतीजे जारी किये हैं और उनके कर्ज बांटने की रफ्तार बढ़ रही है. हालांकि आईसीआईसीआई बैंक ऐसी स्थिति में है जहां वो सभी बैंकों से बढ़त हासिल कर सकता है. बैंक के खुदरा कर्ज की रफ्तार तेज हो चुकी है. वहीं कॉर्पोरेट डिमांड में बढ़त का अनुमान है. क्योंकि कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और वर्किंग कैपिटल की बढ़ती मांग की वजह से कंपनियों को और फंड्स की जरूरत पड़ सकती है. बैंक अपने ग्राहकों के बीच पकड़ मजबूत करने के लिये जरूरी सभी कदम उठा रहा है. इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग पर बढ़ते फोकस की वजह से बैंक को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है. शेयर खान के मुताबिक हाल के समय में स्टॉक में करेक्शन देखने को मिली है. जनवरी के अंत में स्टॉक 800 के स्तर को पार कर गया था. इसके बाद आए करेक्शन की वजह से भी स्टॉक काफी आकर्षक बन गया है.

Back to top button
close