क्राइमदेश -विदेशवायरल

देखें दर्दनाक वीडियो, बीच सड़क पत्नि का गला रेता, चाकू से किए कई वार

मुंबई के मानखुर्द स्टेशन के बाहर एक पति ने अपनी पत्नि पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्नि सड़क से जा रही थी तो अचानक पीछे से पति आया और उसका गला रेतने की कोशिश की। इसके बाद उसने कई बार चाकू से हमला भी किया। हमला करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।


महिला का नाम शुभांगी है। मानखुर्द स्टेशन के बाहर आरोपी पति पहले से खड़ा था, जैसे ही महिला स्टेशन के बाहर पहुंची तो वह पीछे आया और सीधे हमला कर दिया।

यह भी देखे – देखें वीडियो, मो. शमी की पत्नि ने सुनाई आपबीती, कहा जहर देने वाले थे

Back to top button
close