छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: खेलकूद के दौरान पोखरी में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत…

कोरबा: खेलकूद के दौरान पोखरी तक जा पहुंचे एक 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। उसका शव बरामद कर लिया गया है। पसान टीआई ने बताया कि लैंगी में 7 वर्षीय समार लाल पिता दीनदयाल अपने घर के पास पोखरी में डूबकर मृत हो गया।

इस बारे में परिजनों से सूचना मिली थी जिसके बाद आगे की प्रक्रिया कराई गई। पोखरी से बालक को मृत स्थिति में पाया गया है। मर्ग कायम करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। इस सिलसिले में 174 सीआरपीसी का मामला कायम किया गया है।

Back to top button