छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: रिश्वत लेते थाना प्रभारी और ASI का वीडियो हुआ वायरल… SP ने किया सस्पेंड…

महासमुंद: रिश्वत लेते वीडियों वायरल होने के बाद महासमुंद पुलिस ने तुमगांव थाना प्रभारी और एएएआई को ससपेंड कर दिया है। शुक्रवार को एएसआई विजेंद्र चंदनिहा का एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

वीडियों में ट्रक मालिक से एएसआई विजेंद्र पांच हजार की रिश्वत लेते हुये कैद हो गये थे। वीडियों के वायरल होने के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ओर एएसआई विजेद्र चंदनिहा को निलंबित कर दिया है।

वायरल वीडियो में पुलिस ने 10,000 की मांग की है, लेकिन 5000 में सौदा पक्का हुआ पुलिस ने अपने ही सीसी कैमरे से बचते हुए साइड में चलने को बोल रहे हैं और वहीं 5000 गिनते हुए भी दिख रहे हैं।

इसका वीडियो वायरल होते ही इधर महासमुंद पुलिस अधीक्षक तुमगांव थाना प्रभारी शरद ताम्रकार और चंदनिया को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्टरों ने भी राहत की सांस ली। निलंबन के दौरान दोनो पुलिस अधिकारी रक्षित केंद्र महासमुंद में पदस्थ रहेंगे

Back to top button