Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
बीजापुर में एक किलो वजनी बम बरामद, एक संदिग्ध गिरफ्तार

भरत दुर्गम, बीजापुर। सीआरपीएफ ने आज केसकुतुल मार्ग में एक किलो वजनी बम बरामद किया। नक्सलियों ने यह बम चुनाव प्रभावित करने लगाया था। भैरमगढ़ इलाके की यह घटना है।
सीआरपीएफ 199 की बीडीएस पार्टी ने मौके पर ही बम को निष्क्रिय कर दिया है। वहीं सर्चिंग में एक संदिग्ध भी गिरफ्तार हुआ है। घटना की पुष्टि भैरमगढ़ टीआई ने की है।
यह भी देखें : निर्वाचन कार्य में लापरवाही…आबकारी उप निरीक्षक निलंबित…