
अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बुधवार को निगरानी दलों की ऑनलाइन बैठक में कहा कि सेक्टर प्रभारी हर सप्ताह अपने सेक्टर के एक गांव में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान चलाकर सभी पात्र व्यक्तियों को टीका लगवाएं और पूर्ण टीकाकरण गांव बनाएं। इसी प्रकार नगर निगम के दो-दो वार्ड में पूर्ण टीकाकरण के लिए हर सप्ताह अभियान चलाए।
कलेक्टर ने कहा कि गांवों में अब तक जिन लोगो ने टीका नही लगवाया है उनमें से अधिकांश लोग भ्रमित है। उनका भ्रम दूर करने के लिए सरकारी अमले के साथ गांव के ओझा, बैगा या समाज के प्रभावशाली व्यक्ति को साथ लेकर कई बार समझाईश दें। जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करना है इस बात को ध्यान में रखे। इसके लिए वोटर लिस्ट से एक-एक हितग्राही का भौतिक सत्यापन करें।
उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने एवं होंम आईसोलेशन के मरीजो पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कोरोना संक्रमित को बाहर न निकलने दें। गांवों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मोहल्ले में यदि 4-5 घर है तो भी उसे माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित कर वहां आना-जाना पूर्ण प्रतिबंधित करें।
कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर फॉर यू की टीम द्वारा दी जा रही आईसीयू प्रचालन से संबंधित प्रशिक्षण में सभी ब्लॉक से एक-एक चिकित्सक को नामांकित करने तथा बीएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आई.सी.यू ऑपरेशन के लिए यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है। आने वाले समय मे ब्लॉक स्तर पर भी आई.सी.यू स्थापित होगा जिसमें यह प्रशिक्षण लाभकारी होगा।
सभी कोविड अस्पतालो में लगेंगे जनरेटर- कलेक्टर ने कहा कि शासकीय कोविड अस्पतालों को और साधन संपन्न बनाने के लिए सभी कोविड अस्पतालों सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में 25 केवी का एक-एक जनरेटर डीएमएफ फंड से स्थापित करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एएनएम तथा लैब तकनीशियन जैसे पैरामेंडिकल स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिये डीएमएफ से मानदेय के आधार पर स्थानीय युवाओ की भर्ती करें। योग्यता में छूट का भी प्रावधान रखें ताकि गांव के युवाओं को अवसर मिल सके।
बैठक में अपर कलेक्टर ए.एल. धु्रव, तनूजा सलाम, सभी एस.डी.एम, सी.एम.एच.ओ, जनपद सी.ई.ओ सहित निगरानी दल के सदस्य ऑनलाइन जुड़े थे।