छत्तीसगढ़स्लाइडर

सूने मकान का ताला तोडक़र साोने- चांदी के जेवरात चोरी… मामला दर्ज…

रायपुर: सूने मकान का ताला तोडक़र सोने,चांदी के जेवरात चोरी कर लेने की रिपोर्ट खम्हाडीह थाने में दर्ज करायी गई है। मिली जानकारी के अनुसार खम्हारडीह हाउसिंगबोर्ड ब्लॉक नंबर 1 मकान नंबर 13 (किराये का मकान)निवासी निलांचल गौड़ 39 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी डिज्नी इण्डिया लिमिटेड में क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर कार्यरत है।

16 जून को लगभग 2.15 बजे आफिस के काम से रायपुर शहर गया था तथा पत्नी घर में ताला लगाकर कर छठवे माले पर बच्चों को लेकर पड़ोसी के यहां बैठने गई थी। जब वह वापस आई तब घर का ताला टुटा हुआ मिला। कमरे के अंदर जाकर चेक करने पर आलमारी खुला मिला व उसमें रखा जेवरात का बैंग नही था।

किसी अज्ञात चोर ने सोने की हार 10 ग्राम, तीन सोने का मंगल सूत्र करीब 20 ग्राम, दो सोने की चैन 7-7 ग्राम, एक जोडी कान का सोने का झुमका करीब 10 ग्राम, एक जोडी सोने की बाली, एक जोडी सोने की टाप्स, सोने की अंगूठी दो नग, सोने का ईयर रिंग, बच्चो की सोने की बाली एक जोडी, बच्चो का चांदी का चूडी, चार जोडी चांदी का पायल, एक मोबाईल एम/आई रेडमी नोट-4 जिसमे एयरटेल कम्पनी का सिम नं0- 82369-19873 लगा है, जुमला 87600/- रूपये को ज्वेलरी कैरीबैग सहित घर के दरवाजे का ताला कुण्डी को तोडक़र घर अंदर प्रवेश कर बेडरूम मे रखे आलमारी एवं लाकर खोलकर लाकर मे रखे ज्वेलरी बैग को चोरी कर ले गया है।

Back to top button
close