राज्यपाल बलरामजी दास टण्डन ने किया राजधानी में ध्वजारोहण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टण्डन ने आज राजधानी में ध्वजारोहण किया। राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में छत्तीसगढ़ के समस्त निवासियों को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर उन समस्त विभूतियों को सादर नमन किया, जिन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई में अमूल्य योगदान दिया और देश को आजादी दिलाई।
राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा- मैं भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के उन अमर शहीदों को भी नमन करता हूं, जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश की रक्षा की और उन तमाम जवानों का भी अभिनंदन करता हूं, जो सीमाओं पर तैनात रहकर हमारे देश की एकता और अखण्डता की रक्षा कर रहे हैं। मुझे यह कहते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संविधान निर्माताओं और विशेषकर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी तथा डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की भावनाओं के अनुरूप भारतीय गणतंत्र को असीम ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने हमारी संघीय शासन व्यवस्था में राज्यों को मान-सम्मान और महत्वपूर्ण विषयों पर भागीदारी देकर देश में एकजुटता, सक्रियता और विकास का उत्साहजनक वातावरण बनाया है।
प्रधानमंत्री जी ने ‘एक राष्ट्र-एक कर-एक बाजार’ की अवधारणा को जमीनी हकीकत में बदलते हुए देश में ‘जी.एस.टी.’ लागू कर भारत को विकसित देशों की कर-प्रणाली में खड़ा कर दिया। नई खनिज नीति के साथ ऐसी अनेक नीतियां और योजनाएं लागू की गईं, जिससे भारत का आर्थिक, सामाजिक आधार मजबूत हुआ है। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश की जो नई विकास यात्रा शुरू हुई है, उसमें हमारा छत्तीसगढ़ राज्य भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राष्ट्र निर्माण में खनिज संपदा का योगदान बढ़ाने के लिए नई नीति के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ राज्य ने अग्रणी योगदान किया है।





