छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

ABVP रामानुजगंज ने NH 343 मे धान रोप कर किया विरोध…

बलरामपुर: आज ABVP रामानुजगंज के द्वारा अंबिकापुर -रामानुजगंज NH343 रोड पूरी तरह से जर्ज़र और तालाब का रूप ले लिया हैँ जिसमे रोज कही ना कही दुर्घटना हो रही है और कई लोग की जान भी जा चुकी हैँ.

गहरी नींद मे सो रहे स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार पूरी तरह से अपनी नैतिकता और जिम्मेदारी से बच रही हैँ आप देख सकते हैँ की गाँव मे भी रोड की दुर्दशा हो गई हैँ कई गाँव मे बरसात के मौसम मे गाँव से सीधे संपर्क टूट जाता हैँ.

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भूपेश सरकार को आगाह किया हैँ की अगर जल्द से जल्द रोड को मरम्मत नहीं किया जाता हैँ तो अभाविप उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगी मुख्य रूप से उपस्थित विभाग संयोजक उपेंद्र यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू पाल नगर मंत्री आकाश तिवारी सोशल मीडिया प्रमुख निखिल सोनी मनोज प्रजापति उमेश कुशवाहा अभिषेक चिंतन गगन सागर गोलू चंदन अरविंद रोहित सौरभ विशाल राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Back to top button
close