छत्तीसगढ़सियासत

कैबिनेट: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में आज विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रदेश के कुछ जिलों में हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 के तहत मुआवजा वितरण जल्द से जल्द करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए.
उन्होंने राजस्व विभाग से कहा कि फसल क्षति का सर्वेक्षण जल्द पूरा कर मुआवजा देने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) मिशन के तहत स्वीकृत और प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राज्यांश राशि की प्रतिपूर्ति के लिए करीब 3,357 करोड़ रुपए का ऋण प्राप्त किया जाएगा. ये ऋण राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा 20 वर्षों के लिए लिया जाएगा।

Back to top button
close