छत्तीसगढ़

केंद्रीय सचिव पहुँचे कोरबा के स्कूल, बच्चों से किया सवाल-जवाब

कोरबा। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील बर्थवाल ने कोरबा जिले के पाली ब्लाक के अन्तर्गत मुनगाडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता आदि के संबंध में जानकारी ली। छात्राओं से बातचीत के दौरान उन्होंने छात्राओं की अभिरूचि, पठन-पाठन की जानकारी लेकर खूब मन लगाकर पढऩे की समझाईश दी, जिससे माता-पिता का नाम रोशन हो सके।

श्री बर्थवाल ने कीचन शेड की व्यवस्था सुधारने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रियंका महोबिया, एसडीएम कटघोरा अभिषेक अग्रवाल, कोरबा भास्कर सिंह मरकाम, तहसीलदार शशिकांत कुर्रे, बीईओ पाली डी.लाल, छात्रावास अधीक्षक श्रद्धा जायसवाल उपस्थित थीं। इसके पहले सचिव ने कोरबा शहर के कोतवाली के सामने स्थित शासकीय प्रायमरी स्कूल का भी निरीक्षण किया और बच्चों से सवाल-जवाब किए।

यह भी देखें – आंध्र विवाद पर ये कहा राहुल गांधी ने

Back to top button
close