
अम्बिकापुर: कोविड-19 मरीजो के स्वस्थ होने के उपरांत उनकी स्वास्थगत अन्य समस्या के उपचार एवं परामर्श हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार शनिवार को मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर ओपीडी की शुरुवात की गई।
यह ओपीडी अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के पुराने सीटी स्कैन कक्ष के पास संचालित हो रही है। पोस्ट ओपीडी प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेगी। ओपीडी में मेडिसिन विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, ईएनटी, अन्य संबंधित विशेषज्ञ तथा फिजियोथैरेपिस्ट उपलब्ध रहेंगे।