Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बीच सड़क खराब ट्रक में घुस गई कार…पीछे से आ रहा ट्रक चालक मदद करने रूका…तभी मौत बनकर आई पीछे से लॉरी…लिया चपेट में…दो की मौत…नौ घायल…

जगदलपुर। कोंडागांव थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ागांव के पास नेशनल हाईवे में बीती रात खड़ी ट्रक में एक चार पहिया वाहन पीछे से जा टकराई। कार चालक की मौत हो गई वहीं कार में बैठे 9 लोग घायल हो गए हैं।

घायलों की मदद करने के लिए रुके एक अन्य ट्रक चालक को दूसरी ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे उसकी भी मौत हो गई। कोंडागांव पुलिस ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल भेजा, वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के लिए रेफर कर दिया गया।



घोड़ागांव के पास गिट्टी से भरी एक ट्रक खराब होने के कारण खड़ी थी। तभी जगदलपुर की ओर से भानूप्रतापपुर जा रही एक्सयूवी वाहन ट्रक में पीछे से जा टकराई। बताया जा रहा है कि एक्सयूवी वाहन में सवार गौरी शंकर, शकुंतला, सालु बाई, अमित कुमार, वेंकट लक्ष्मी, अंकित कुमार, पपिका, निशा आदि घायल हो गए।

घटना को देखकर रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही एक ट्रक के चालक मदद के लिए उतरा और घायलों को बाहर निकाल रहा था तभी रायपुर की ओर से आ रही एक और ट्रक का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और आंध्रप्रदेश की ट्रक में जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
WP-GROUP

चालक का नाम अब तक पता नहीं चल पाया है, वहीं पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक का नाम पता कर उससे चालक की जानकारी ले रही है। वहीं घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जहां घायल सत्यनारायण की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि दो वाहनों से परिजन अपनी बेटी के लिए जो रिश्ता तय किए थे उसका घर देखने के लिए सभी जा रहे थे। लेकिन रात में अचानक चालक सत्यनारायण को घोड़ागांव के पास खड़ी ट्रक दिखाई नहीं दी, जिससे बड़ा हादसा घट गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

यह भी देखें : 

23 अप्रैल को मतदान करने जरूर जाएं…पर ना करें ऐसी कोई गलती…

Back to top button
close