
रायपुर: 5 साल के नायब अली को एक दिन का एसपी बनाया गया है। एसएसपी रायपुर ने अपनी कुर्सी में पांच साल के नायब को बैठाकर प्रक्रिया पूरी की। नायब सड्डू कॉलोनी का निवासी है। नायब के जन्मदिन पर ये तोहफा दिया गया है।
पांच साल के मासूम को एसपी की कुर्सी में बैठाने का एक मकसद ये भी है कि पुलिस के प्रति लोगों में सहयोग और सुरक्षा की भावना आ सके। पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ सके।
अक्सर पुलिस का नाम लेने में ही लोगों में खौफ, डर और भय समा जाता है। लोगों में इसी तरह के डर और भय को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है। ताकि पुलिस को भी लोगों का सहयोग मिलता रहा है।





